पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को लिया हिरासत में
कादरचौक- थाना क्षेत्र के उसैहत रोड पर एक किशोर का शव उसकी बहन के घर के सामने पेड़ पर क्षत विक्षत अवस्था में लटका मिला था सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वही मृतक की बहन ने सोनू और

उसकी पत्नी का परिवार वालों पर किशोर की हत्या कर शव पर तेजाब डालकर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने मृतक किशोर की बहन की शिकायत पर सोनू और उसकी पत्नी संगीता,पिता पन्नालाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। सभी लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

आपको बता दे की जनपद बरेली के थाना आंवला के मधुपुरी गांव का रहने वाला 16 वर्षीय राजू के माता-पिता का देहांत हो गया था उसके बाद से राजू पंडित बचपन से अपनी बड़ी बहन सोनी के घर जिला शहजाहांपुर के थाना परौर के गांव परौर में रहता था वहीं मृतक किशोर की चाचा का कहना है कि डेढ़ महीने

पहले राजू का छोटा बहनोई सोनू उपाध्याय बिना बताए राजू को अपने साथ अपने घर कादरचौक- लिए आया था और उसे अपने पास रख रहा था 28 तारीख को राजू पंडित अचानक लापता हो गया जिससे वह मिल नहीं रहा था 12 सितंबर को सुबह के समय राजू का शव बहन के घर के सामने पेड़ पर लटका

मिला। मृतक का शव क्षत विक्षत अवस्था में लटका हुआ था सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक की बहन पूजा ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने

शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है माहौल को देखते हुए पुलिस ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है पुलिस ने मृतक राजू के शव का अंतिम संस्कार अपनी निगरानी में कराया है।
