तिजारा स्थित श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन महिला पीजी एवं बी एड महाविद्यालय में आज एक भव्य और यादगार फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बीए, बीकॉम, एवं बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जैन उच्च शिक्षा समिति के पदाधिकारी, महाविद्यालय के शिक्षक गण और सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम की शुरुआत: जैन उच्च शिक्षा समिति के अध्यक्ष नितिन जैन, सचिव कपिल जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, सांस्कृतिक प्रभारी गरिमा जैन और अनुशासन शिक्षा सचिव सुमन जैन ने मां सरस्वती एवं भगवान श्री चंद प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: प्रथम वर्ष की छात्राओं ने देशभक्ति गीत, ऐतिहासिक और धार्मिक नृत्य के साथ-साथ प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों ने महाविद्यालय के सांस्कृतिक माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

संबोधन: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी गरिमा जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमें न केवल इन सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेना चाहिए, बल्कि महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में सक्रिय रहना चाहिए और अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।”

प्रिंसिपल का संदेश: पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मंजू चौधरी ने बताया, “हमारे महाविद्यालय में बीए, बीकॉम एवं बीएससी की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया चालू है। बेहतर शिक्षा और सुरक्षित वातावरण के लिए हम सभी अभिभावकों और छात्राओं को एक बार महाविद्यालय परिसर का अवलोकन करने का आग्रह करते हैं।”

उपस्थिति: इस अवसर पर जैन उच्च शिक्षा समिति के अध्यक्ष नितिन जैन, सचिव कपिल जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, सांस्कृतिक प्रभारी गरिमा जैन, अनुशासन शिक्षा सचिव सुमन जैन, पीजी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मंजू चौधरी, बी एड कॉलेज प्रभारी राजेश यादव, महाविद्यालय प्रबंधक सुबोध जैन सहित समस्त स्टाफ और सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं।
यह फ्रेशर पार्टी न केवल नए सत्र की शुरुआत का प्रतीक थी, बल्कि छात्राओं के बीच आपसी सौहार्द और महाविद्यालय के जीवंत शैक्षणिक वातावरण को भी प्रदर्शित करती है।