बदायूं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एनएचएम सभागार मे 12 एवं 13 सितम्बर को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज सक्षम प्रवाह के सहयोग से कॉउंसलिंग एवं सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट विषय पर डॉ विनेश कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी कि अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।

प्रतिभागियों को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस मुंबई से आये कैपेसिटी बिल्डिंग कोऑर्डिनेटर यशपाल राजपूत एवं इम्तियाज़ अली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें क्षय रोगियों से संवाद,परामर्श देने की तकनीक

एवं व्यवहारिक कौशल विकसित करने पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया। टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज से आये कोऑर्डिनेटर द्वारा ग्रुप रोल प्ले, विभिन्न सामाजिक उदाहरण, एवं विभिन्न तरह की क्रियाओं को कराकर प्रशिकणार्थियों को अच्छे से प्रशिक्षित किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ

विनेश कुमार ने कहा कि कॉउंसलिंग एवं सॉफ्ट स्किल्स में दक्षता से स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों से बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद मिलेगी जिससे क्षय रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन के लक्ष्य को और मजबूती मिलेगी।

प्रशिक्षण में जनपद के सभी एसटीएस, एसटीएलएस, टीबी एचवी एवं जिला स्तरीय सभी कोऑर्डिनेटर ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का संचालन बृजेश राठौर द्वारा किया गया।


