अलीगढ़। सिविल लाइन स्थित मास कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विभिन्न कोर्सेज के छात्र-छात्राओं ने गुरु-शिष्य परंपरा के अनुरूप अपने शिक्षकों का सम्मान कर कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक डॉ. खलील चौधरी, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. जरका आफरीन, एचओडी डॉ. खालिद नासिर, शिक्षक डॉ. वकील अहमद, फैकल्टी एंड इंचार्ज (डिस्टेंस एजुकेशन) रुश्दा यामीन, इंस्टीट्यूट को-

ऑर्डिनेटर शाइस्ता उस्मान, प्रभारी (ऑनलाइन शिक्षा) प्रोफेसर डॉ. हसीना बेगम, प्रोफेसर डॉ. नवेद खान, डॉ. खादीजा, श्री गौरव, प्रोफेसर डॉ. के.के. शर्मा सहित अन्य शिक्षकों का छात्रों ने सम्मान और अभिनंदन किया।

छात्रों ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही वे सफलता की राह पर आगे बढ़ पा रहे हैं।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand