काठमांडू : नेपाल की राजधानी सोमवार को बड़े विरोध प्रदर्शनों की चपेट में रही। सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवाओं और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों ने हालात को बेहद तनावपूर्ण बना दिया। संसद परिसर में घुसे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसमें 9 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अस्पताल प्रशासन ने की पुष्टिसिविल अस्पताल के कार्यकारी निदेशक मोहन चंद्र रेग्मी ने पुष्टि करते हुए कहा, “अब तक 9 लोगों की मौत हुई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है।”कर्फ्यू से जकड़ा काठमांडू बिगड़ते हालात को देखते हुए काठमांडू जिला प्रशासन ने कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू कर दिया है।

पहले यह कर्फ्यू केवल बनेश्वर क्षेत्र तक सीमित था, लेकिन प्रदर्शन के फैलते दायरे को देखते हुए इसे राष्ट्रपति निवास शीतल निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंह दरबार, उपराष्ट्रपति निवास (लैंचौर) और महाराजगंज जैसे संवेदनशील क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है।

मुख्य जिला अधिकारी छबिलाल रिजाल के अनुसार, “कर्फ्यू दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान आवाजाही, सभाएं, धरना-प्रदर्शन और किसी भी तरह की भीड़ पूरी तरह प्रतिबंधित है।”किस वजह से भड़की जेन-ज़ेडप्रदर्शनकारी मुख्य रूप से सरकार द्वारा लगाए गए सोशल मीडिया बैन से नाराज़ हैं।

नेपाल सरकार ने पिछले शुक्रवार से फेसबुक, यूट्यूब, एक्स समेत 26 बिना रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगा दी थी। इसके चलते लाखों यूजर्स मनोरंजन, व्यापार और सूचना के प्रमुख साधनों से वंचित हो गए हैं।

24 वर्षीय छात्र युजन राजभंडारी ने कहा, “हम सोशल मीडिया बैन से आगबबूला हो गए, लेकिन यह केवल शुरुआत है। हमारी असली लड़ाई संस्थागत भ्रष्टाचार से है।””हम बदलाव चाहते हैं”20 वर्षीय छात्रा इक्षमा तुमरोक ने कहा, “सरकार का सत्तावादी रवैया अस्वीकार्य है। पिछली पीढ़ियों ने इसे सहा, लेकिन अब हमारी पीढ़ी बदलाव लाकर ही मानेगी।”राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए युवाओं ने राष्ट्रगान गाकर विरोध की शुरुआत की और फिर सोशल मीडिया बैन व भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

तनावपूर्ण हालात, सरकार दबाव मेंराजधानी के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबल तैनात हैं और प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रख रहा है। सरकार पर सोशल मीडिया बैन वापस लेने और भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand