इस्लामनगर। सोमवार को हल्की बूंदा बांदी के बीच बरेली- मुरादाबाद खण्ड (स्नातक) चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर द्वारा मतदान शुरू हुआ। ब्लॉक मुख्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स का तैनात रहा इधर सुबह से ही मौसम खराब होने के चलते रिमझिम बारिश भी होती रही इसी बीच विकास खंड के बूथ संख्या एक में 362 मतदाता थे जिसमे से शाम 4 बजे तक 270 मत पड़े इसके साथ ही ब्लॉक परिसर में बने बूथ संख्या 2 पर कुल 365 वोट थे जिसमे से शाम 4 बजे तक 274 वोट डाले गए। इस्लामनगर ब्लॉक परिसर के दोनो बूथों पर टोटल 727 वोट थे जिसमे से 544 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इसके साथ ही इस्लामनगर का वोट प्रतिशत 74.82 रहा। मौसम खराब होने के बाद भी मतदाताओं में खूब रुचि दिखाई दी। कड़ी चौकसी के बीच सुबह से ही नायब तहसीलदार मोहित कुमार और थाना प्रभारी ऋषिपाल पाल सिंह की देखरेख में विकास खंड कार्यालय मे शांतिपूर्वक वोट डाले गए। एडीएम एफआर,एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, एसडीएम बिल्सी महीपाल सिंह ने पोलिंग बूथ का दौरा किया। सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया।

slot thailand