01 अप्रैल 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बरेली में बैठक के दौरान 300 बेडेड अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के आदेश..

मण्डलायुक्त ने 300 बेडेड अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में संचालित किए जाने के सम्बन्ध में की आवश्यक बैठक

प्रदेश में पीपीई मॉडल पर संचालित अस्पतालों के नियम/शर्तों की जानकारी करने के दिए निर्देश

बरेली, 19 मई। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज 300 बेडेड अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु एक बैठक कमिश्नरी स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अवगत कराया गया कि 01 अप्रैल 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बरेली में बैठक के दौरान 300 बेडेड अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए थे और अस्पताल को पीपीई मॉडल पर संचालित करने के निर्देश दिए थे।

बैठक में व्यापक चर्चा के उपरांत कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पीपीई मॉडल पर अन्य जनपदों में सीएचसी संचालित किए जा रहे हैं वे किन नियम और शर्तों पर संचालित किए जा रहे हैं इसकी व्यापक जानकारी शासन से मंगा ली जाए।

बैठक में आईएमए के प्रतिनिधि के रूप में डॉ0 एस0के0 सिंह ने अवगत कराया कि उत्तराखंड में भी सीएचसी/पीएचसी पीपीई मॉडल पर संचालित हो रहे हैं, जिस पर मण्डलायुक्त ने वहां से भी नियम/शर्तों की प्रति मंगाने के निर्देश दिए।

उक्त व्यापक नियम व शर्तों पर आई0एम0ए0 से प्रस्ताव प्राप्त करने के भी निर्देश दिए कि वह पीपीई मॉडल पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल संचालित करने के लिए तैयार हैं।

बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मणिकंदन ए., मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला/पुरुष), अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, आई0एम0ए0 के प्रतिनिधि डॉ0 एस0के0 सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand