भिवाड़ी के मंशा चौक पर बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे अण्डरग्राउण्ड 11 हजार केवी की विद्युत लीड में आग

लग गई। आग से पास ही स्थित मोबाईल की दुकान का बोर्ड जल गया। आग लगने से दुकानदारों में अफरा-

तफरी मच गई। सूचना पर पहूूॅची नगरपरिषद की अग्निशमन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनिमत रही कि बड़ा हादशा टल गया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







