आज दिनांक 27 सितंबर, 2025 को परिवर्तन “दी चेंज” संस्था एवं जिला गंगा समिति के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मुरादाबाद में स्वच्छ गंगा थीम विभिन्न कार्यक्रम जैसे चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा

शपथ दिलाकर प्रभात फेरी के साथ किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया व उसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने प्रतिभाग किया और इसी प्रतियोगिता में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डी एफ ओ/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी विभाग मुरादाबाद अविनाश

पाण्डेय , विशिष्ट अतिथि के तौर पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ से आलम व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। अतिथियों में मेजर राजीव ढल्ल व वन विभाग में रेंज ऑफिसर गिरीश श्रीवास्तव, जूनियर रिसर्च फेलो पूजा सिन्ह उपस्थित रहे। स्वच्छ्ता ही सेवा के विषय में विस्तार से संस्थाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया, तत्पश्चात अतिथियों व मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्मानित करने के पश्चात अपने अपने उद्बोधन में पर्यावरण व जल संरक्षण पर अपने विचार रखे। अतः इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों सहित संस्था के स्वयंसेवकों व पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
