श्री बालाजी सेवा समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ व्यापारी नेता एवं समाजसेवी अवधेश महेश्वरी “लड्ढा ने जैन समाज की विशाल रथ यात्रा में आए सभी जैन बंधुजनों को जलपान कराया।

जैन समाज की रथ यात्रा कछला स्टैंड पर स्थित ज्वाला प्रसाद जैन इंटर कॉलेज से चलकर साहिबगंज में स्थित जैन मंदिर तक हमेशा से आती है और पूरे नगर में भ्रमण करती हुई वापस जैन इंटर कॉलेज पहुंचती है शहर में विभिन्न स्थानों पर उपरोक्त यात्रा का स्वागत किया जाता है !!


इसके चलते चंद्रसेन माहेश्वरी, बंटी महेश्वरी, निशिकांत महेश्वरी ,सोनू उपाध्याय, अरुण कुमार सिंह प्रलेखक, जितेंद्र माहेश्वरी, कुक्कू जैन, लोकेश नागर, ऋषिकांत शर्मा एवं जयप्रकाश लड्डा सहित नगर के विभिन्न सभ्रान्त व्यक्तियों का विशेष सहयोग मिला सभी साथियों ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग और समय देकर पुन्य लाभ कमाया।



