संभल। यूपी के जनपद सम्भल में ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने व माननीय न्यायालय में अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई सम्भल द्वारा जनपद के समस्त

राजपत्रित अधिकारीगण को चिन्हित अभियोग आवंटित किए गए थे जिसके क्रम में महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा को आवन्टित चिन्हित अभियोग मु0अ0सं0 345/2020 धारा 452/376डी/506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना हयातनगर जनपद सम्भल में अभियुक्त शलैश पुत्र नरेश निवासी सैजना थाना हयातनगर जनपद सम्भल को

माननीय न्यायालय एडीजे पॉक्सो सम्भल, स्थित चन्दौसी द्वारा अभियुक्त शलैश उपरोक्त को दोष सिद्ध करते हुए आजीवन कठोर कारावास व ,1 लाख ,3 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, उक्त अभियोग में दिनांक 28.07.2025 को अभियुक्त दिनेश को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट





