भिवाड़ी । टपूकडा अंतर्गत 06 साल से फरार चल रहा स्थाई वारन्टी आस मोहम्मद उर्फ आसूदीन को टपूकडा पुलिस टीम द्वारा किया गिरफ्तार। महानिरीक्षक महोदय जयपुर रेंज जयपुर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक, भिवाडी द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गए विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना टपूकडा पर प्रत्येक गम्भीर प्रवृति के वांछित मुल्जिम के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन
किया गया है। दिनांक 06.08.2024 को थानाधिकारी टपूकडा को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना टपूकडा का स्थाई वारन्टी आस मोहमद उर्फ आसूदीन पुत्र नूर मोहमद जाति मेव उम्र 41 साल निवासी ईसन का बास खोडाकरमाली थाना नौगाँवा जिला अलवर राज. को बस स्टेण्ड टपूकडा पर किसी दुकान पर बैठे हुऐ आदि इतला पर थाना हाजा से एचसी सुरेन्द्र सिह 149 कानि0 राजेश कुमार 604 कानि0 सुभाषचन्द 458 को रवाना किया गया जिस पर स्थाई वारन्टी आस मोहमद उर्फ आसूदीन को दस्तयाब कर आमदा स्थाई वारन्ट मुकदमा नम्बर 218/18 धारा 279, 337, 304ए भा. द. स. मे गिरफतार किया गया ।
गिरफतार मुल्जिम -1. आस मोहमद उर्फ आसूदीन पुत्र नूर मोहमद जाति मेव उम्र 41 साल निवासी ईसन का बास खोडाकरमाली थाना नौगाँवा जिला अलवर राज।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो 2025 के 08/17/19 तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का एपी चेम्बर्स: दो स्लैब जीए की 2025/08/17 वैज्ञानिक ई। कोलाई: भारतीय बैक्टरिया (हिंदी/अंग्रेजी) हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं
slot thailand