सम्भल। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के कुशल निर्देशन में श्रावण मास,कावड़ यात्रा व गुरु पूर्णिमा की दृष्टिगत उपजिलाधिकारी गुन्नौर, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर ने

राजघाट बबराला, रजपुरा हरि बाबाबांध व पताली मंदिर गुन्नौर का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं

का जायजा लिया गया एवं व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौराना थाना प्रभारी गुन्नौर मय पुलिस टीम के मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






