आईपीएल 2021 के लिए फरवरी में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले हरभजन सिंह का सफर चेन्नई सुपरकिंग्स से खत्म हो गया है।भज्जी ने ट्वीट कर खुद जानकारी साझा की है। बता दें कि 2020 के आईपीएल में हरभजन अपने निजी कारणों के चलते नहीं खेले थे। भज्जी ने ट्वीट कर लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा।खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा।शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स., दो शानदार साल, ऑल द बेस्ट।आईपीएल 2020 में सीएसके का पऱफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था।सीएसके आखिरी पायदान पर रही थी। बात करें भज्जी की तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अबतक 150 विकेट लिए हैं।आईपीएल के इतिहास में भज्जी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में 5वें खिलाड़ी हैं।भज्जी से ज्यादा आईपीएल में लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पीय़ूष चावला और ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं।बता दें कि आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का फैसला आज लिया जाएगा।आईपीएल 2021 इस बार भारत में ही होने वाला है।इस साल अप्रैल-मई के बीच आईपीएल का 14वां सीजन खेला जाएगा।आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था।बता दें कि बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आठ फ्रेंचाइजियों को 21 जनवरी तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम सौंपने की स्वीकृति होगी।

By Monika

Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand