उत्तर प्रदेश के के मिशन डायरेक्टर अनुज कुमार झा की कार्यशैली से हुए सभी प्रभावित..

बरेली, 17 जुलाई 2025।
बरेली ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में देशभर में 20वां स्थान प्राप्त किया है। यह न केवल नगर निगम बरेली बल्कि जनपदवासियों के लिए भी गर्व की बात है। लगातार प्रयासों, तकनीकी नवाचारों और जनसहयोग की बदौलत बरेली ने यह सम्मान अर्जित किया है।

गौरव की बात: उत्तर प्रदेश में शीर्ष शहरों में बरेली

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की हालिया रैंकिंग के अनुसार, बरेली उत्तर प्रदेश के शीर्ष 17 स्वच्छ शहरों में शामिल है। यह उपलब्धि नगर निगम द्वारा चलाए गए विभिन्न स्वच्छता अभियानों, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा प्रबंधन के डिजिटलाइजेशन, नागरिक भागीदारी और सामुदायिक कार्यक्रमों का परिणाम है।

नगर निगम का अथक परिश्रम

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य महापौर उमेश गौतम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं अन्य अधिकारियों ने इस उपलब्धि को बरेली के लिए एक “नई दिशा में बढ़ता कदम” बताया। बरेली नगर निगम द्वारा “स्वच्छता एप”, “डस्टबिन मुक्त शहर”, “कचरा वाहन ट्रैकिंग सिस्टम”, और नियमित सफाई निरीक्षण जैसे कई अभिनव प्रयास किए गए हैं, जिससे शहर की स्वच्छता में निखार आया।

नगर निगम के अनुसार, 100% डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, स्रोत पर कचरे का पृथक्करण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे रैंकिंग में बड़ा सुधार देखने को मिला।

जनभागीदारी बनी सफलता की कुंजी

इस उपलब्धि में बरेलीवासियों की भी अहम भूमिका रही है। आम नागरिकों ने न केवल स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग किया, बल्कि नगर निगम के प्रयासों को मजबूती भी दी। सामाजिक संगठनों, स्कूलों, बाजार संघों और आरडब्ल्यूए (RWA) के साथ मिलकर चलाए गए स्वच्छता अभियान ने जनजागरूकता बढ़ाई और लोगों को कूड़ा प्रबंधन के प्रति जिम्मेदार बनाया।

महापौर उमेश गौतम ने कहा

बरेली के नागरिकों ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर प्रशासन और जनता एकजुट हो जाएं, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। यह सफलता हम सभी की साझी जीत है।”

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने स्वच्छता टीम के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में लक्ष्य टॉप 10 शहरों में शामिल होना है।

प्रधानमंत्री एवं आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा सराहना

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की यह रैंकिंग भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई, जिसमें 4000 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के बाद से देशभर में स्वच्छता की दिशा में कई क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिले हैं।


slot thailand