सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर में बीती रात एक भव्य विवाह समारोह के साक्षी बने नगरवासी, जब नौतनवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी की भतीजी एवं सुपौत्री—स्वर्गीय राजेंद्र मणि त्रिपाठी और श्रीमती गायत्री देवी की पौत्री, तथा अवधेश मणि त्रिपाठी और श्रीमती पूनम त्रिपाठी की सुपुत्री—कुमारी साक्षी त्रिपाठी का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ।
वर हृदयांश दीपक पांडे, जो स्वर्गीय रामनाथ पांडे एवं स्वर्गीय ज्ञानी देवी के सुपौत्र, तथा श्री ओमप्रकाश पांडे एवं श्रीमती शशि कला देवी ग्राम मुडली, पोस्ट करैलिया, जिला महाराजगंज के सुपुत्र हैं, साक्षी त्रिपाठी के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।
इस शुभ अवसर पर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए नगर और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में परिजन, रिश्तेदार, शुभचिंतक तथा गणमान्य नागरिक राजनेता उपस्थित रहे। विवाह समारोह नौतनवा नगर के बाईपास स्थित एक भव्य मैरिज हॉल में आयोजित किया गया था, जिसे पारंपरिक और आधुनिक सजावट से सजाया गया था।साक्षी और दीपक परिणय सूत्र में बंधे, सभी ने दिया आशीर्वाद
।पूरे विवाह आयोजन में परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए सभी रस्में श्रद्धा और उल्लास के साथ पूरी की गईं। वर-वधू के परिजनों ने आए हुए सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत किया और उनके स्नेह, प्रेम एवं आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर कई राजनेता और नगर के प्रतिष्ठित लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य जनों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। पूरे कार्यक्रम में खुशियों और मंगलकामनाओं का माहौल बना रहा। सभी ने वर-वधू को उनके सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।