
महिला ने चौकी इंचार्ज की प्रशंसा की
कुंवर गांव ।साइबर ठगी के द्वारा पीड़िता मुन्नी देवी के खाते से 47 हजार रूपए साइबर ठगों ने ट्रांसफर कर लिए जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज नूरपुर पिनोनी से की थी । नूरपुर पिनोनी चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह ने शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत तत्परता दिखाते हुए मय हमराह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते

हुए महिला के खाते को 1930 के माध्यम से होल्ड कराकर पीड़िता के रूपए खाते में रुपए वापस कराए तथा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पिनोनी से पैसे निकलवाकर पीड़िता मुन्नी देवी निवासी पिनोनी के सुपुर्द किए गए चौकी इंचार्ज की तत्काल कार्यवाही के लिए महिला व क्षेत्र के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंशा की ।






