बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें आज नगर सहसवान में ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने चांद मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा छापे के दौरान कुछ दवाइयां के नमूने लिए है आपको बता दें ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने जब से चार्ज संभाला है जिले में ताबड़तोड़ छापामारी करते रहते हैं उन्होंने बदायूं शहर से

लेकर ककराला, बिल्सी, इस्लामनगर, जरीफ नगर, आदि मेडिकल स्टोरों पर लाखों रुपए की दवाइयां ज़ब्त कर मेडिकल स्टोरों को भी सीज़ कर कार्यवाही कर चुके हैं बात करने पर उन्होंने बताया की सभी मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोर पर दावाओं के बिल, फ्रिज,

एक्सपायरी बॉक्स, लाइसेंस की कॉपी, कैश मेमो, शेड्यूल एच वन रेजिस्टर कंप्लीट रखें और कोई भी नारकोटिक्स की दवाएं न बेचे चेकिंग के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर अगर दवाइयां पाई जाती हैं तो किसी भी कीमत पर बखशा नहीं जाएगा और लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा नगर में ड्रग इंस्पेक्टर के आने से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

Oplus_131072
slot thailand