संभल। यूपी के जनपद सम्भल शहर की शाही जामा मस्जिद मैं दूसरे सर्वे के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच पथराव की घटना में चार लोगों की मौत के बाद इतिहास के तौर पर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में 16 सदस्य प्रतिनिधि मंडल को संभल जिले की सीमा के बाहर ही रोक कर नजर बंद कर दिया है। जिसमें असमोली विधायक पिंकी यादव पूर्व मंत्री कमाल अख्तर संभल जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी के अलावा अन्य नेता भी शामिल थे खास बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद और

उनके साथ सांसद जियाउर रहमान वर्क को पहले ही नजर बंद कर दिया गया था। पुलिस का मानना है कि संभल में मृतक आश्रितों के परिवार से मिलने के दौरान बवाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इन नेताओं को नजर बंद कर दिया गया है। पुलिस ने संभल सीमा के करीब बेरी कटिंग लगाकर कल पहरा लगा दिया था, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 30 नवंबर को संभल में चार लोगों की मौत के बाद उनके परिवार से मिलने के लिए अपने डेलिगेशन को भेजा था जिन्हें संभल सीमा से बाहर रोक कर नजर बंद कर दिया गया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

slot thailand