संभल। यूपी के जनपद सम्भल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के आदेशानुसार थाना ए0एच0टी0,विशेष किशोर पुलिस ईकाई जनपद सम्भल द्वारा जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, सहायक महिला बाल कल्याण अधिकारी व अन्य विभागों, CWC, किशोर न्याय बोर्ड, जिला प्रोबेशन

कार्यालय एवं जनपद मे संचालित NGO के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभागार रिजर्व पुलिस लाईन बहजोई में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। मासिक समीक्षा बैठक,गोष्ठी मे किशोर न्याय ,बालकों की देखरेख एवं संरक्षण, अधिनियम 2015 आदि के संबन्ध में प्रशिक्षण दिया गया एवं विवेचना के दौरान आने वाली समस्याओं आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी

है,जिसमे महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में उपस्थित सभी अधिकारी ,कर्म0गणों को अवगत कराया गया कि बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम,बाल विवाह व गुमशुदा बालक,बालिका के सम्बन्ध मे शासन द्वारा जारी आदेश निर्देशों के अनुपालन में की जाने वाली प्रक्रिया, पुलिस रेस्पान्स व सीडब्लूसी से समन्वय स्थापित कर सूचना आदान प्रदान करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी है,तथा जनपद में गुमशुदा बच्चो के पंजीकृत व लम्बित केसों की स्थिति व कार्यवाही के

बारे में जानकारी की गयी व लम्बित केसों का जल्दी निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये व जनपद में पोस्कों के प्रकरण पर थानावार चर्चा की गयी जे0जे0 एक्ट से सम्बन्धित आदेश निर्देशों एंव जागरूकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया एवं गोष्ठी में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट





