दहगवां। नगर पंचायत दहगवां में स्थित गुरु विरजानन्द सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने शिशु भारती एवं छात्र संसद के बच्चों को समिति एवं नगर के गणमान्य बंधुओ ने पद की गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद मिश्रा ने बताया विद्या भारती शिशुओं का सर्वागीण विकास करती है। बच्चों

का वकतृत्व कौशल बढ़ाने को प्रति वर्ष सभी बच्चों द्वारा मतदान करके अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं।
गति दिवस मतदान में विजई भैया/ बहनों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे भैया बहनों के नाम शिशु भारती अध्यक्षा, रोशनी यादव, प्रधानमंत्री कृषिका वार्ष्णेय, अध्यक्ष आर्यन गुप्ता, राष्टपति अंश गुप्ता, सेनापति मोहित यादव, बन्दना प्रमुख पावनी, रोशनीपाल, न्यायधीश अर्शिव उपाध्याय, चिकित्सा प्रमुख आर्यन कश्यप, गीत प्रमुख उन्नति, ममता, साक्षी, रोशनी के साथ

विभिन्न विभागों के प्रमुख व पदाधिकारियों के लिए पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता, लोकमन प्रकाश वर्मा, जगदीश शर्मा, अमित गुप्ता ने पद की निष्ठां एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।साथ ही मयंक गुप्ता ने बच्चों के फर्नीचर को 25000 रूपये की राशि दान दी।
इस अबसर पर आचार्य नवाव सिँह, राजीब, मुनेन्द्र, देवेन्द्र, पलक गुप्ता के साथ अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






