ताजमहल फ्री देखने का मिल रहा मौका, तीन दिन के लिए बनाइए प्रोग्राम; शाहजहां-मुमताज की असली कब्र भी देखिए

शहंशाह शाहजहां का 370वां उर्स ताजमहल में 26 से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा।इस्लामिक दौरान तहखाने में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों को देखने का मौका पर्यटकों को मिलेगा। तहखाना केवल उर्स में ही तीन दिन के लिए खोला जाता है। इसमें स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर ही उर्स की सभी रस्में होती हैं। उर्स के पहले दिन 26 जनवरी को दोपहर दो बजे गुस्ल की रस्म एवं दूसरे दिन 27 जनवरी को दोपहर दो बजे संदल की रस्म होगी। तीसरे दिन 28 जनवरी को कुलशरीफ, कुरानख्वानी, चादरपोशी, गुलपोशी होगी तथा लंगर बांटा जाएगा। चादरपोशी में आकर्षण का केंद्र खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी द्वारा चढ़ाई जाने वाली सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी हिंदुस्तानी चादर रहती है।

उर्स में भारतीय व विदेशी पर्यटकों को स्मारक में निःशुल्क प्रवेश मिलता है। पहले व दूसरे दिन दोपहर दो बजे से और तीसरे दिन सुबह से शाम तक निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा