Oplus_131072


बदायूँ: 31 जनवरी उप कृषि निदेशक ने समस्त किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in पर वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत कृषको द्वारा 21 जनवरी से 04 फरवरी 2025 तक कृषि यन्त्रो की बुकिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एस०एम०ए०एम० योजनान्तर्गत यन्त्रांे के लक्ष्य जैसे रोटावेटर-76, पावर आपरेटेड चैप कटर-15, कम्बाईन हार्वेस्टर विद एस०एम०एस०-04, हैरो-07, कल्टीवेटर-07, स्ट्रारीपर 15, किसान ड्रोन-03 पर 50 प्रतिशत अनुदान, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उघमी-04 पर 40 प्रतिशत अनुदान तथा फार्म मशीनरी

बैक एफ०पी०ओ हेतु-02 पर 80 प्रतिशत अनुदान देय है। इन सीटू योजनान्तर्गत सुपर सीडर-02, बेंलिग मशीन-02, स्ट्रारैक-02, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर-02 पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है। जिसके लक्ष्य पोर्टल पर विकासखण्डवार/जनपदवार दिखाई देगे। किसान भाईयो द्वारा अपने लैपटॉप, डैस्कटॉप अथवा किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर जाने पर किसान कार्नर के पास यंत्र बुंकिग प्रारम्भ पर जाने के बाद योजना का चयन कर उपलब्धता जांचे पर जाकर रिपोर्ट टाईप में जाकर जिला या ब्लाक स्लेक्ट करे इसके पश्चात बुंकिग प्रकार में जाकर लॉटरी पर क्लिक कर कृषि यंत्र को स्लेक्ट कर कृषि यन्त्रो की बुकिंग कर लाभ उठा सकते है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

slot thailand