सी एच सी टपूकड़ा में बेहतरीन इलाज हेतु एस बी एफ इस्पात कम्पनी ने दिए 35 लाख के आवश्यक उपकरण एवं सामान
टपूकड़ा। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक महंत बालक नाथ योगी ने निर्माणाधीन बी पी एच यू भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एसबीएफ इस्पात कंपनी कारौली द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा को करीब 35 लाख रुपए के आवश्यक

उपकरण एवं अन्य सामान विधायक की उपस्थिति में चिकित्सा प्रभारी विनोद विजय व स्टाफ को हस्तांतरित किया। कंपनी के निदेशक संजीव कुमार गर्ग व अंशुल गुप्ता, सी ईओ राजाराम यादव व एच आर मैनेजर मनोज यादव ने दिए गए उपकरण एवं समान की सूची विधायक को सौंपी। विधायक ने सूची को पढ़ते हुए बताया कि कंपनी द्वारा 17 लाख से अधिक कीमत का लेप्रोस्कोप स्ट्राइकर,करीब 10 लाख मूल्य का डिजिटल एक्स-रे डेंटल, लेप्रोटोमी सर्जिकल सेट, डेढ़ टन के 10 स्प्लिट

ऐसी,इनालीज़ मशीन,ओ टी लाईट,200 बेडशीट,सक्शन मशीन, मल्टी पैरा मॉनिटर सहित लगभग साढे 34 लाख का सामान टपूकड़ा सी एच सी को तथा करीब 10 लाख का सामान पीएचसी कारौली व पीएचसी बुढी बावल को स्प्लिट ए सी, ग्राम पंचायत महेशरा, बूढ़ी बावल ग्राम पंचायत कमा लपुर सोलर स्ट्रीट लाईट सामाजिक सरोकार के तहत दिया गया। कंपनी को धन्यवाद देते हुए विधायक ने आमजन से कहा कि निजी अस्पतालों में इलाज न करवा कर सरकारी अस्पताल में इलाज करवायें.इस वक्त टपूकड़ा सी एच सी में सभी डॉक्टर

जैसे सर्जन,महिला चिकित्सक, दंत चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ,आयुर्वैदिक डॉक्टर दवा लिखने वाला डॉक्टर आदि सभी डॉक्टर स्टाफ उपलब्ध है और ऑपरेशन सहित सभी सुविधाएं यहां पर हैं जब आप यहां इलाज करवाएंगे तो आवश्यकता अनुसार अस्पतालों में अन्य सामान की आपूर्ति भी की जाएगी और आगे चलकर यह एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बन पाएगा. इस अवसर पर विधायक ने पुराने डॉक्टर निवास भवन को तोड़ कर बनाए जा रहे हैं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माणा धीन भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मास्टर मामन सिँह,तिजारा पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव, टपूकड़ा मंडल अध्यक्ष विजय यादव, एमपीएस नेहा शिबू गोयल, टीटू गर्ग, हर्ष यादव, विक्रम यादव, नरेश जांगिड़ सहित स्टाफ सदस्य,पार्टी कार्यकर्ता तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
” व्यापारी मुकेश ने की शिकायत”- इसी दौरान कस्बे के व्यापारी मुकेश गुप्ता ने दो दिन पूर्व उसके साथ हुई मारपीट व लूट की कोशिश की शिकायत विधायक से की तो विधायक ने थाना अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







