बदायूं।लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका छवी शर्मा एवं रीता शर्मा तथा प्रधानाचार्य दीपक त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक, विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य शामिल हुए। इसके उपरांत शहीदों के सम्मान में विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित किए गए और पुष्प अर्पित किए गए।


प्रधानाचार्य दीपक त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे कायराना हमले मानवता पर एक गहरा धब्बा हैं। हमें एकजुट होकर शांति और भाईचारे का संदेश फैलाना होगा।”विद्यार्थियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रप्रेम की भावना प्रकट की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना भी था।
कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल सदैव शहीदों की स्मृति को जीवंत रखेगा और शांति एवं मानवता के संदेश को समाज में प्रसारित करता रहेगा।

Oplus_131072
slot thailand