कादरचौक। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं कर रहे हैं फोन को रिसीव एक तरफ संविदा कर्मचारी लाइनमैन की हड़ताल चल रही है 19 मई को ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी तब बिजली विभाग के जेई साहब ने फोन को रिसीव नहीं किया 20 मई को ट्रांसफार्मर रखा गया था उसमें भी फेल हो गया 21 मई को दूसरा

ट्रांसफार्मर रखा गया फिर भी अभी तक लाइट नही आ रही है अधिकारी कर्मचारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं अभी तक लाइट कादर चौक में प्राप्त नहीं हो पा रही है एक तरफ लोगों को गर्मी का आक्रोश खा रहा है एक तरफ मच्छर का प्रभाव बढ़ रहा है पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रात बिजली घर पर लोग गए थे लेकिन वहां पर ताला पड़ा हुआ था कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं था विनोद बाबू की ड्यूटी थी लेकिन वह बिजली घर पर नहीं थे कई बार जेई साहब से फोन पर सम्पर्क साधना चाहा लेकिन उनका फोन नही उठा जेई ओमकार ने फोन उठाना उचित नही समझा आपको बता दे की मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ का कहना है की कोई भी अधिकारी या कर्मचारी फोन नही उठाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी ऐसे मे जेई ओमकार मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लघन करते नजर आये थे। सरकार का दावा है की 24 घंटे में बिजली आएगी और आ रही है लेकिन कादरचौक मे भीषण गर्मी से लोग परेशान है और बिजली विभाग को कोई फर्क नही पड़ रहा है लोगो ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






