सम्भल । राष्ट्र सेविका समिति मेरठ प्रांत का सात दिवसीय प्रारंभिक समिति शिक्षा वर्ग जो 10 मई से 16 मई 2025 तक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सम्भल में चल रहा है,समापन की पूर्व संध्या पर बालिकाओं ने यष्टि, दण्ड, नियुद्ध, मुष्टिका, योगचाप इत्यादि का प्रदर्शन हुआ इस अवसर पर शहर के गणमान्य अतिथियों ने भी बालिकाओं के प्रदर्शन की सहारना की,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने की तथा सम्भल के विभाग कार्यवाहा छत्रपाल, तथा जिला संचालिका चारू शर्मा ,अमरोहा का सानिध्य प्राप्त हुआ,समापन की बेला में वर्ग अधिकारी और सम्भल विभाग की कार्यवाहिका ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के इस पावन पुनीत यज्ञ में हमारे गिलहरी प्रयास में आप सबके आत्मीयता पूर्ण सहयोग ने हमारा उत्साहवर्धन किया है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार करते हुए कहा कि आपने वर्ग की व्यवस्था में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग देकर ईश्वर को सफल बनाने में अमूल्य योगदान दिया है हम आपके आभारी हैं विद्यालय परिवार व प्रबंध समिति का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय की समस्त सुख सुविधाओं का उपभोग करने की स्वीकृति देकर आपने हमारे इस कार्यक्रम को बहुत

आसान बना दिया है ,इस अवसर पर उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों का में आत्मीय आभार व्यक्त करती हूं जिनके सात्विक सहयोग से हमें मजबूती मिली है और हम इस वर्ग को सफलतापूर्वक पूर्ण कर पाए हैं,
बालिका अभ्यास वर्ग के षष्ठ दिवस में सद्गुगुण निर्मिति का केंद्र शाखा विषय पर राष्ट्र सेविका समिति के पालक अथवा संपर्क अधिकारी मनीराम ने बालिकाओं को बताया की शाखा शब्द का क्या अर्थ है ,राष्ट्र सेविका समिति के तीन बिंदु हैं परिभाषा ,उपलब्धियां ,विशेषताएं शाखा के माध्यम से समय पालन, अनुशासन ,आत्मविश्वास इत्यादि गुणों का विकास किया जाता है, अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति संगठित रहकर कार्य को कुशलता से विचार पूर्वक करना सिखाती है,शाखा का संकल्प तेजस्वी राष्ट्र का पुनः निर्माण करना है अर्थात पूर्व में भी भारत विश्व गुरु था और अब भी भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है,अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक ,अशोक गर्ग ने कहा कि इस तरह के वर्ग बालिकाओं में आत्मविश्वास व देश के प्रति निष्ठा को जाग्रत करते हैं, हमारे विद्यालय में यह वर्ग लगा इसकी हमें अपार प्रसन्नता है,भविष्य में भी इस तरह के कार्यों के लिए हम सदैव तैयार रहेंगे,इस डा.वंदना रानी ,गंगा देवी ,गायत्री , शशि , नीलम,विनोद बाला रस्तोगी मोना सिंगल, रीना सिंगल ,मुदिता ,सुषमा, प्रतिज्ञा गर्ग ,रीना माथुर, दुर्गेश, सीमा, कुमकुम,मीनाक्षी, सौरभ अनुप्रिया ज्योति अनामिका खुशबू मेघा , अजय शर्मा प्रदीप रस्तोगी हरनाम सिंह, भोला सिंह, मुकेश, अक्षत गर्ग,अक्षित अग्रवाल , भोलासिंह त्यागी,सत्येंद्र विजेंद्र,निरंकार इत्यादि सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






