बदायूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया। पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगियों को दवाएं और फल वितरित किए गए साथ ही, कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली और अभियान भी आयोजित किया गया ।

उसके बाद गंगा भागीरथी कछला स्थित नाभिकीय टीम ने बालाजी दरबार दोनों कुष्ठ आश्रमों में जाकर फल सामान्य दवाइयां , ड्रेसिंग मटेरियल , हाइड्रोथैरेपी हेतु टब आदि का भी वितरण किया।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर जावेद हुसैन ने कहा कि कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न कर उन्हें समाज की मुख्य

धारा में लाया जाएं तथा कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करते हुए सभी को कुष्ठ मुक्त भारत बनाने में अपना अहम योगदान देने और राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के उद्देश्य को साकार करने की प्रतिज्ञा लेने की शपथ दिलाई। एसीएमओ डॉक्टर मोहन झा,एसीएमओ डॉक्टर तहसीन,डिप्टी डीएलओ डॉक्टर पवन , डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पवन जायसी , जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता और सीएमओ कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर जावेद हुसैन , उप जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ पवन , जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ सुधीर कुमार गुप्ता , फिजियोथैरेपिस्ट सृष्टि मिश्रा , एनएमएस मदनपाल ,पीएमडब्ल्यू राजीव यादव का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर भगवान दास






