आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना सुभाषनगर का औचक निरीक्षण

बरेली — आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री मानुष पारीक द्वारा रात्रि में थाना सुभाषनगर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प-डेस्क आदि का गहन निरीक्षण करते हुए वहां की साफ-सफाई, रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था एवं अभिलेखों के संधारण की स्थिति का जायज़ा लिया।

पुलिस अधीक्षक नगर ने दिए निर्देश..

  • थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि कुछ अभिलेख अद्यतन नहीं थे। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभिलेखों को शीघ्र अध्यावधिक करने के निर्देश दिए।
  • हवालात की सुरक्षा एवं बंदियों के रख-रखाव व्यवस्था की भी जांच की गई, जिसमें आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए गए।
  • महिला हेल्प-डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों से भी बातचीत कर महिला संबंधी मामलों के निस्तारण की जानकारी ली गई और संवेदनशील मामलों में तत्परता व गोपनीयता बरतने के निर्देश दिए।
  • कम्प्यूटर कक्ष में प्रयुक्त हो रहे तकनीकी उपकरणों की कार्यक्षमता की समीक्षा करते हुए उन्होंने डिजिटल अभिलेख प्रबंधन को बेहतर करने पर बल दिया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से वार्ता करते हुए उन्हें आगामी पर्वों के दृष्टिगत सतर्क व सजग रहने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।


slot thailand