भिवाड़ी। भिवाड़ी के समीप टपूकड़ा कस्बे में खारे कुए के पास सैन समाज के तीन से चार परिवार के सदस्यों द्वारा दबंगाई दिखाते हुए दुसरे व्यक्ति की जमीन पर लैंटर डाल कर व रात्री को करीब 8 बजे से सुबह करीब तीन

बजे तक रोड़ पर 75 फूट लंबाई पर चार फूट की नीम खोदकर दिवार खड़ी की। ग्रामीणों ने बताया कि इस दंबगाई में रामकुवार उर्फ लाल सैन व उसके पुत्र प्रमोद जो की एक फौजी है, नीरज सैन, मुकेश सैन व धर्मवीर

पुत्र दुल्ली चंद, गोलू, नीतू, मोहित, कपील, सोनू पुत्र जगराम, रोशन, पवन, काला व करीब दस महिलाए मौजूद रही। मौहल्ले में डर का माहौल पैदा हो गया।
रात्रि में नीम खोदकर दिवार बनाते हुए व मैन रोड़ पर रखा कचरा का पात्र
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा



