राजकीय पॉलीटेक्निक गाजियाबाद से मास कम्युनिकेशन कर रहे बदायूं के राजन ने फिर एक बार अपने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने मास्क कम्युनिकेशन कोर्स में 70 % अंक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है आपको बता दे कि राजन पाठक जिला बदायूं के कस्बा अलापुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले

है वो अपनी पढ़ाई गाजियाबाद में रहकर कर रहे है ।उन्होंने पहले भी खेल प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रोशन किया है और अब इस बार उन्होंने 70% अंक प्राप्त कर फिर अपने जिले का नाम रोशन किया है इस श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है उन्हीं के आशीर्वाद से आज उन्होंने अच्छे अंक लाकर

बदायूं का परचम लहराया है लोगो के द्वारा उन्हें बहुत बधाई दी गई है और उन्होंने लोगों से अपील की पत्रकार जगत में अपना करियर और पहचान बनाने के लिए मास कम्युनिकेशन कोर्स करना बहुत जरूरी है ताकि आने वाले भविष्य में आप एक अच्छे से चैनल और न्यूज़ पेपर में काम कर सके।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand