राजधानी में 3 जगह बम की सूचना से मचा हड़कंप डायल 112 माध्यम से दी गई बम को सूचना हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन ,चारबाग रेलवे स्टेशन,आलमबाग बस स्टेशन पर मिली बम की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ चलाया चेकिंग अभियान मौके पहुंची टीमों की जांच में बम की सूचना निकली फ़र्ज़ी कॉलर के नंबर से फर्जी सूचना कर्ता की तलाश में जुटी पुलिस।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा