संभल। यूपी के जनपद सम्भल में हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में जामा मस्जिद हजरत हाफिज व कारी मुफ्ती तौकीर रजा मंजरी ने किया कुरआने पाक मुकम्मल… और कुरान सुनने के फराईज हाफिज मौहम्मद कैफ रजा ने दिये. रोजेदारों को कुरआन पूरा होने पर बांटा गया तर्वरूक, अकीदतमन्दो ने की दुआ, माहे रमजान में तरावीह मे कुरआन पाक पढ़ने और सुनने का सवाब भी आला सवाब है। इन दिनो का लोगों को खास इंतेजार रहता है। मस्जिदों को सजाया जाता है,ओर कुरआन सुनाने वाले हाफिज साहिबान का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया गया है, हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर की जामा मस्जिद मे 24/03/2025 को 24वी तरावीह के दौरान कुरआन पाक मुकम्मल हो गया है,हाफिज मुफ्ती मोहम्मद तौकीर

रजा मंजरी ने 24वीं तरावीह मे कुरआन पाक मुकम्मल करने के बाद नमाजियों व रोजेदारों ने उनका फूल मालाओं से इस्तकबाल करते हुए मुबारकबाद पेश की है,इस दौरा नातो मनकबत की महफिल सजाई गई है,और सभी लोगों को तर्वरूक तकसीम किया गया है,तौकीर रजा मंजरी ने कुरआने पाक की फजीलत बयान दिया गया है और आखिर में महमाने खुसूसी हजरत अल्लामा मौहम्मद जाकिर हुसैन नईमी साहिब ने मुल्क व शहर में अमन व शान्ति एवं भाईचारे के लिए दुआ कराई इस मौके पर इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष यामीन प्रधान मौहम्मद अखलाक साहिब, अली हुसैन साहब, शकील साहब, हाफिज कैफ, नाजिम मलिक मौजूद रहे,इनके अलावा फरमान, अरशद, नौशाद, रियाज, अनस, फैसल, सैदाब, अकरम, रियाज आदि शामिल रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






