बदायूं : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था व इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के तत्वावधान में गांधी नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर निशुल्क जल सेवा शिविर 12 वें दिन जारी रहा। स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में राहगीरों और यात्रियों को शीतल जल पिलाया। बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने बच्चों के सेवा कार्य की सराहना की।


पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की नींव है। सेवा केवल दान या मदद का नाम नहीं है, सेवा एक भावना है। दूसरों की पीड़ा को अपनी समझकर उन्हें राहत देने का संकल्प है।


जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाना पुण्य का कार्य है। दीन दुखियों की सेवा, राष्ट्रसेवा की सर्वोच्च सेवा है।


डीटीसी पूर्वी सक्सेना ने कहा कि युवा अपने कैरियर या निजी जीवन तक सीमित न रहें, बल्कि समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं। अपने मोहल्ले, गांव, शहर में बदलाव लाने की पहल करें। दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनें। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया। कार्य की सराहना की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


भीषण गर्मी में राहगीरों और यात्रियों को शिक्षिका पुष्पा दिवाकर, अनिल यादव, आस्था सागर, हिमांशु कश्यप, यष्टि, उर्मी, पूजा मौर्य, अमोली, वैष्णवी, सिद्धि गुप्ता, आकांक्षा, निम्मी, सचिन पाल, विशाल, नदीम, महावीर आदि मौजूद रहे।

Oplus_131072
slot thailand