
यातायात पुलिस बनी जीवन रक्षक – बेहोश ऑटो चालक को देकर CPR बचाई जान, एसएसपी बरेली ने किया सम्मानित, जनता कर रही है तारीफ..
बरेली, 17 जुलाई 2025।
बरेली शहर में बुधवार को मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का एक अत्यंत प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया, जब सैटेलाइट तिराहा पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए एक बेहोश ऑटो चालक को जीवनदान दिया। घटना में ऑटो चालक की जान बचाने वाले चारों कर्मियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,
दिनांक 16 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 11:00 बजे सैटेलाइट तिराहा, बरेली पर एक ऑटो रिक्शा (संख्या UP 25 CT 8295) का चालक श्री टिंकू गुप्ता, निवासी कटरा चांद खाँ, अचानक अचेत होकर वाहन में ही गिर पड़ा। यह देखकर वहां मौजूद ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह, मुख्य आरक्षी इरशाद अली, होमगार्ड रामदुलारे एवं पीआरडी जवान रामबहादुर ने बिना देर किए ऑटो चालक को वाहन से बाहर निकाला।

मौके पर दी गई प्राथमिक चिकित्सा:
घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कर्मियों ने तुरंत CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) देना आरंभ किया। CPR की प्रक्रिया के दौरान ऑटो चालक की सांसें धीरे-धीरे लौटने लगीं। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने बताया कि समय पर दी गई CPR की बदौलत उनकी जान बच सकी।
सम्मान और पुरस्कार:
इस असाधारण सेवा और मानवता की भावना को देखते हुए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा उक्त चारों कर्मियों को ₹2500-₹2500 रुपये नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसएसपी बरेली ने कहा:
“इन पुलिसकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया, प्रशिक्षण और सेवा भाव पुलिस विभाग की गरिमा और विश्वसनीयता को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है। यह कार्य संपूर्ण पुलिस बल के लिए एक प्रेरणा है।”
जनता में प्रशंसा की लहर:
इस घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय नागरिकों एवं सोशल मीडिया पर आमजन द्वारा पुलिस कर्मियों की जमकर प्रशंसा की जा रही है। यह घटना साबित करती है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था का पालन कराने वाली संस्था नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा में सदैव तत्पर एक भरोसेमंद शक्ति है..