सम्भल । पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस के विशेष अभियान के क्रम में सी ओ यातायात संतोष कुमार के नेतृत्व में यातायात

प्रभारी प्रमोद मान ने बबराला और गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में 6 अपंजीकृत ई रिक्शाए और 2 रोड किनारे खड़े पिक अप वाहन सीज किए गए हैं,

यातायात प्रभारी प्रमोद मान ने इस्लामनगर चौराहा बहजोई, बबराला और गुन्नौर से अतिक्रमण हटाया है ,तथा रेहड़ी ठेले वालो को अतिक्रमण न करने की

हिदायत दी है,यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने 2 पहिया वाहनों पर तीन सवारी और बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों तथा चार पहिया वाहन पर बिना सीटबेल्ट

लगाए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






