Oplus_131072

बदायूं। आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा स्काउट भवन बदायूं में सेवानिवृत होने वाली शिक्षिकाओं का विदाई कार्यक्रम व उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की बदायूं कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। महिला शिक्षक संघ बदायूं के द्वारा सभी सेवानिवृत होने वाली शिक्षिकाओं को

सम्मानित किया गया व उनके द्वारा समाज व विभाग को दी गई सेवा व योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुलोचना मौर्य ने सभी शिक्षिकाओं के योगदान को सराहा व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्ष माननीय श्रीमती सुलोचना मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ ने कहा कि आप लोगों ने अपने जीवन का बहुत महत्वपूर्ण समय विभाग व समाज की सेवा में दिया है तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ आशा है कि आप सब विभाग से सेवानिवृत होने के बाद भी समाज

को अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर एक सही दिशा देने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा यादव ने भी सेवानिवृत होने वाली शिक्षिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ विभाग व समाज में उनके योगदान को सराहा। सेवानिवृत होने बाली शिक्षिकाओं में
कमलेश, कनक लता, रामकुमारी, पुष्पा देवी, हंसमुखी, कल्पना रानी , नाजिमा, अजमत जहां, कल्पना शर्मा, सुनीता शर्मा, रामवती देवी आदि बहनों को बैच ,माला पहनाकर स्वागत किया तथा पटका प्रतीक चिन्ह और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। सभी अध्यापिकाओं के चेहरे खुशी से चमक रहे थे ।
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला इकाई बदायूं की कार्यकारिणी का चुनाव प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुलोचना मौर्य के निर्देशन व प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा यादव की देखरेख में संपन्न हुआ।


महिला शिक्षक संघ की कार्यकारिणी में किरण सिंह सिसोदिया को पुनः जिला अध्यक्ष चुना गया तो महामंत्री वीर वाला और कोषाध्यक्ष बीना सिंह को चुना गया साथ ही ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा की गई ब्लाक कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष अंबियापुर अनुराय , समरेर से पुष्पा माहेश्वरी उसावा ब्लाक से श्रीमती अनेजा सिंह म्याऊं ब्लॉक से एकता गुप्ता को वजीरगंज ब्लॉक से कविता सक्सेना को सलारपुर ब्लाक से सुमन सक्सेना को कादरचौक से नाहिद फरहान ,दातागंज से सुश्री कंचन सक्सेना को आदि को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया ।
जिला अध्यक्ष किरण सिंह सिसोदिया ने सभी पदाधिकारीओ से सभी अध्यापिकाओं की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वाशन दिया तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।
सरोजनी अंजुम प्रीति सना राखी त्रवेनी वर्षा अलका निशी रेनू अलका सुमन पुष्पांजलि मीनाक्षी ज्योति आदि मौजूद रही ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Oplus_131072
slot thailand