बदायूं।जिला महिला अस्पताल में सीएमएस और दो सुरक्षा गार्डों को एससी-एसटी दर्ज मुकदमे में पुलिस ने बड़ी राहत देते हुए क्लीनचिट दे दी है।
देहमी गांव निवासी प्रकाश सागर अक्टूबर 2024 में अपनी पत्नी पार्वती को डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर आया था और जहां उसे भर्ती कराया गया था आरोप है कि रात को करीब 12 बजे वहां दो गार्ड प्रमोद और सर्वेश आए थे प्रकाश सागर से जातिसूचक टिप्पणी करने लगे। उसके बाद प्रकाश सागर ने आरोप लगाया 11 दिसंबर को अस्पताल बुलाकर सीएमएस ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की

धमकी दी थी 16 दिसंबर को नोटिस भेज कर फैसलानामा पर जबरन हस्ताक्षर करवाएं।
प्रकाश सागर ने कोर्ट में अर्जी लगाई जिस पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को आदेश किया था। सीओ सिटी ने इस मामले की गहनता से जांच की थी जांच में आरोपों की कोई पुष्टि नहीं हुई और कोई साक्ष्य नहीं मिला। उसके बाद पुलिस ने सीएमएस डॉ इंदुकांत वर्मा और दोनों सुरक्षा गार्डों को क्लीनचिट दे दी है।
सूत्रों की माने तो प्रकाश सागर पूर्व में भी कई लोगों को एससी-एसटी के फर्जी मुकदमे फंसा चुका है।

Oplus_131072
slot thailand