बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही को किया गया निर्देशित

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत सभी ब्लैक स्पॉट्स पर लाइटिंग की व्यवस्था अति शीघ्र करने के दिये गये निर्देश

बरेली, 17 जुलाई। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी की उपस्थिति में आज मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कमिश्नरी स्थित सभागार में हुई।

बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त जनपदों में मानक के अनुसार निर्धारित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठकें कराने हेतु निर्देशित किया। संभाग के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। साथ ही बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया।

ब्लैक स्पॉट के सम्बन्ध में परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई द्वारा अवगत कराया गया कि ओवरस्पीडिंग एवं खतरनाक ढंग से वाहनों का संचालन रोकने हेतु ए0टी0एम0एस0 कैमरे का क्रय करने हेतु रू0 60 करोड़ प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा, जिससे बरेली/मुरादाबाद मार्ग पर दुर्घटनाएं कम हो जायेगी। बरेली-शाहजहॉपुर सेक्शन में भी ए0टी0एम0एस0 कैमरों का प्रस्ताव स्वीकृत कराने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये। परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया कि इस सेक्शन में 16 फ्लाईओवर प्रस्तावित है, जिन पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बरेली-मुरादाबाद खण्ड में ओवरस्पीडिंग एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

जिलाधिकारी बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि बरेली-शाहजहांपुर सड़क के मध्य में निराश्रित गौवंश बैठे हुये दिखाई पड़ते है और इनका मुख्य कारण मीडियन पर क्रैश बैरियर न होना एवं अपेक्षा से अधिक हरियाली होना है। मण्डलायुक्त द्वारा मीडियन एवं क्रैश बैरियर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित गौवंश हेतु हॉट स्पॉट चिन्हित करते हुये उन स्थानों से गौवंश को सुरक्षित गौशालाओें में पहॅुचाये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की जिलेवार समीक्षा करते हुये सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वारा प्रस्तुत डेटा का अनुश्रवण किया गया, जिसके अनुसार जनपद बरेली में दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें साइड(पीछे) की टक्कर से व किनारे से हुई टक्कर के कारण हुई हैं, परन्तु बदायॅू, पीलीभीत एवं शाहजहॉपुर में सबसे ज्यादा मृत्यु की दर दोपहिया वाहनों के आपस में टकराने से हुई है, ऐसी मौतों की संख्या जनपद बदायॅू व पीलीभीत इसका मुख्य कारण वाहन चालको द्वारा हेल्मेट न लगाकर वाहन का संचालन करना है। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि इन तीनों जनपदों में बिना हेल्मेट वाहन चलाने के विरूद्ध ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रवर्तन अभियान चलाया जाये। बदायॅू जनपद में सर्वाधिक दुर्घटना एस0एच0 मार्ग तथा पीलीभीत एवं शाहजहॉपुर में एन.एच. पर हुई है। सभी स्थानों पर दीर्घकालिक सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा बदायॅू जनपद में खतरनाक मोड़ एवं ब्लाइंड स्पॉट्स पर समुचित संख्या में रंबल स्ट्रिप/क्रैश बैरियर एवं यातायात सकेंतकों को लगाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने अनाधिकृत/अवैध संचालित ई-रिक्शाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी जनपदों में थानेवार अभियान चलाने के निर्देश दिये तथा सभी ई-रिक्शा चालकों का चरित्र सत्यापन एवं ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनफिट ई-रिक्शा के संचालन को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये। बरेली के महानगर में अत्याधिक संख्या में ई-रिक्शा संचालित होने के कारण जाम एवं अराजकता की समस्या पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की गई, जिसके समाधान हेतु पुलिस यातायात एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध एवं फिटनेस समाप्त वाहनों को हटाने का निर्देश दिये। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया कि सड़क किनारे जहां-जहां पर अतिक्रमण है, उसको तत्काल हटाया जाए एवं सड़क किनारे लगे वृक्षों का छटान भी कराया जाये।

पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा जनपद बरेली के सभी टोल प्लाजा से पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को आपस में सामंजस्य बनाकर घायलों को त्वरित चिकित्सा हेतु अस्पताल पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया एवं हाईवे के समस्त टोल पर ट्रामा सेंटर स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। ट्रामा सेन्टर एवं एंबुलेंस के जनपद में उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी को एम्बुलेंस को जी0पी0एस0 से युक्त करते हुये उनका लोकेशन बेस्ड इंटेलिजेंस के आधार पर सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वारा जनपद बरेली के सभी मार्गों पर कलर कोडिंग लागू करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, परन्तु पूर्व में किये गये उक्त प्रयासों के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि प्रथम चरण में समस्त ई-रिक्शा पर वाहन स्वामी का नाम, चालक का नाम एवं डी.एल. नम्बर एवं चालक का आधार नम्बर तथा वाहन की फिटनेस की वैधता लिखी पट्टिका लगायी जाये।  

इसके अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट के संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा सभी ब्लैक स्पॉट्स पर अल्पकालिक सुधारात्मक कार्यवाही के साथ-साथ दीर्घकालिक सुधारात्मक कार्यवाही जैसे मार्किंग, रोड साइनेज, स्पीड टेबल पर मार्किंग आदि लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सोलेशियम स्कीम के अन्तर्गत मिलने वाली सहायता के संबंध में अवशेष प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु सभी जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। मानक के अनुसार निर्धारित जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकें कराए जाने के निर्देश दिए गए।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वारा कमेटी ऑन एक्सीलेन्स इन रोड सेफ्टी जो आई0आई0टी मद्रास एक संस्था है, के द्वारा विकसित “संजय एप” जो सड़क सुरक्षा हेतु स्थानिक बुद्धिमता (डाटा ड्रिवन हाईपरलोकल इन्टरवेशन) के माध्यम से रियल टाइम मीटीगेशन ऑफ रोड एक्सीडेन्ट एवं ट्रॉमा प्रिपेरिड्नस लेवल(टीपीएल) के विषय में अवगत कराया गया।

कॉंवड़ यात्रा हेतु परिवहन विभाग द्वारा चारों जनपदों के ब्लैक स्पॉट्स, रूट डायवर्जन प्लान एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता पर बने वीडियो का प्रदर्शन प्रणव झा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वारा किया गया, जिसका सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।

संयुक्त शिक्षा निदेशक(माध्यमिक) अजीत कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बने हुये है। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयी बसों में एक बच्चे को रोड सेफ्टी मॉनीटर का बैज देते हुये सभी विधार्थियों में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता की मानिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया जाए।

बैठक में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत एन.एच.ए.आई एवं पी.डब्लू डी को मण्डल के समस्त मुख्य मार्गों पर क्रेन व एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। सभी ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज, रिफ्लेक्टर, रम्बल स्ट्रिप, ब्लिंकर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत सभी ब्लैक स्पॉट्स पर लाइटिंग की व्यवस्था अति शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं पुलिस अधीक्षक(यातायात) को निर्देशित किया गया कि आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए जनपद के विभिन्न मार्गों पर ‘‘कृपया धीरे चलें‘‘ ‘‘दुर्घटना संभावित क्षेत्र‘‘ आदि संबंधित बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, मृतकों की संख्या एवं घायलों की संख्या में कमी लाने हेतु मण्डल के सभी जिलों में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद बदायॅू में सोलेशियम स्कीम के अधिक प्रकरण लंबित होने के कारण सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बदायॅू को तत्काल प्रकरण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा सम्भाग के सभी जनपदों के जिलाधिकारी को लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने के लिये पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा के विभिन्न अभियोगों यथा-बिना सीट बेल्ट, हेल्मेट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, ड्रंकन ड्राइविंग, रॉन्ग साईड ड्राइविंग आदि में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

बैठक में सड़क सुरक्षा जागरूकता के अभियान को जनमानस तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कराने करते हुये ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन एवं परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये रोड सेफ्टी जागरूकता से सम्बन्धित सामग्री का वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन एवं ग्राम सड़क सुरक्षा समिति करने में विकास विभाग का अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिये समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

मण्डल के समस्त ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव के संबंध में पुनः प्रस्ताव/रिमाइंडर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

अध्यक्ष बस एसोशिएसन मलिक द्वारा शहर में पार्किंग हेतु बस अड्डा नहीं होने की समस्या प्रस्तुत की गई, जिस पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने कान्ट्रेक्ट कैरिज बस अड्डा योजना के बारे मे बताया गया, जिस पर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐसे समस्त स्थानों पर चयनित कर उनका निर्धारण एवं प्रबन्धन कराया जाये, जिससे शहर में सड़क किनारे होने वाली अवैध पार्किंग समाधान हो सके।

एक्सपर्ट सड़क सुरक्षा एस0के0 सूरी द्वारा सभा को नैनीताल मार्ग, आई0वी0आर0आई0 पुल एवं चौकी चौराहे पर सुधारात्मक के कार्य करने हेतु बताया गया। पुलिस अधीक्षक(यातायात) को डॉ0 एस0के0 सूरी के साथ सड़क सुरक्षा एवं मेडीकल हेल्थ से सम्बंधित डॉयल 112 पर तैनात कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
 
बैठक में प्रत्येक जनपद में गुड सेमेरिटन सम्मानित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। समस्त हॉस्पिटल एवं समस्त थानों में गुड सेमेरिटन(राहवीर) योजना के अंतर्गत रू0 25000 पुरस्कार धनराशि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी सरकारी एवं निजी हॉस्पिटलों में भी होर्डिंग लगाने का निर्देश दिये। आगामी 15 अगस्त न्यूनतम 03-03 ऐसे राहगीरों को पुरस्कृत करने के सम्बंध में निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक (यातायात) बरेली मो0 अकमल खां, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्रणव झा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी बरेली पंकज सिंह, परियोजना निदेशक एन.एच.ए.आई बरेली सौरभ चौरसिया, अधीक्षण अभियन्ता बदायॅूं एवं पीलीभीत के0 के0 सिंह, अधीक्षण अभियंता बरेली एवं शाहजहॉपुर प्रकाश चन्द्र, क्षेत्रीय प्रबंधक(रोडवेज) बरेली दीपक चौधरी, अध्यक्ष बस एसोसिएशन, प्रदेश अध्यक्ष ट्रक वैलफेयर ऐसोसिएशन, अध्यक्ष ट्रक वैलफेयर ऐसोसिएशन सहित सम्बंधित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


slot thailand