भिवाड़ी। भिवाड़ी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा मोहनराम काली खोली धाम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर की सीढ़ियों के पास स्थित जोहड़ के नजदीक एक पेड़ पर 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लटका हुआ मिला। शव को देख श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही भिवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई पुनीत शर्मा और हेड कांस्टेबल हवा सिंह ने मौके का मुआयना किया और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर भिवाड़ी के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। भिवाड़ी थाना पुलिस शव की शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो पाएगी।

धार्मिक स्थल के पास शव मिलने की घटना से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






