सम्भल । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राखी सिरोही,द्वारा,आयोजित,सिंदूरतिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया जो कि स्वरस्वती संस्कृत इंटर कॉलेज ग्राम रसूलपुर से होकर अस्पताल चौराहा पूरे

गांव में होते हुये अंबेडकर पार्क पर समापन हुई गाँव में जगह जगह फूल बरसाकर तिरंगा यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया है,भारत माता की जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा लोगों में भारत माता की रक्षा और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के सम्मान में यात्रा

का आयोजन किया गया है कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र त्यागी ने कहा हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है गर्व है ऐसी माताओं पर

जिन्होंने देश की रक्षा के लिए इतने वीर जवान अपने कलेजे के टुकड़े देश की रक्षा के लिए सेना में भेजे हैं मैं हाथ जोड़कर कर ऐसी वीरांगनाओं को नमन करता हूं,राखी सिरोही ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के दौरान

भारतीय सेना ने आंतकवादियों को उनके अंजाम तक देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया,यह पल भारतवासियों के लिए गौरव का विषय है,सिंदूर तिरंगा यात्रा में वंदना चौधरी, सौरभ त्यागी, लवकुश शर्मा, शिवम त्यागी, अरूण बंसल, सुभाष शर्मा, नीरज चौधरी, प्रीति बंसल, सोनू सैनी वरूण शर्मा, साक्षी, काम्या आदि राष्ट्र भक्त रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072
slot thailand