संभल। यूपी के जनपद सम्भल में एकता विहार कालोनी सम्भल स्थित भाजपा जिला कार्यालय में महारानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति वर्ष अभियान की जिला संगोष्ठी का शुभारंभ रानीअहिल्याबाई होलकर,पं दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर किया गया है,मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह,पूर्व

एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी,पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव एवम चंद्रपाल सिंह ने किया है,संगोष्ठी की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई जी के लोककल्याणकारी कार्यों के कारण ही उन्हें लोकमाता पुण्यश्लोक प्रात स्मरणीय कहकर लोग सम्मान करते हैं इंदौर को अहिल्या की नगरी कहा जाता है उन्होंने धर्म जाति ओर लिंग से ऊपर उठकर न्याय, सेवा और कल्याण को सर्वोपरि रखा

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल जी ने कहा की
उनके शासन में मालवा में अपेक्षाकृत शांति, समृद्धि और स्थिरता थी और उनकी राजधानी महेश्वर को साहित्यिक, संगीत, कलात्मक और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया गया था,अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल में देश भर के 3000 से अधिक धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करवाया। काशी, अयोध्या और केदारनाथ समेत कई स्थानों पर उनके द्वारा किए गए कार्य सनातन धर्म की मजबूती का प्रतीक हैं।उनके मुख्य योगदानों में से एक 12 ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ मंदिर है जिसका जीरणद्धार महारानी अहिल्याबाई होलकर ने करवाया है

,इस प्रकार उन्होंने देश की प्रगति में विशेष योगदान दिया। उनका जीवन सुशासन, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण का आदर्श बना लगभग 30 वर्षों के शासन काल में अहिल्या बाई के राज्य में कभी अकाल नहीं पड़ा जो कि सुशासन, प्रबंधन और न्यायपूर्ण वितरण की मिसाल है उनके नेतृत्व में इंदौर एक समृद्ध व्यापारिक व सैन्य केंद्र बना
संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने तथा संचालन अभियान जिला संयोजक हरिओम शर्मा ने किया।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह,संतोष देवी,कुलदीप चाहल, ओमवीर सिंह खडगवंशी,मंजू दिलेर,हर्षवर्धन वार्ष्णेय,राजेश शंकर राजू,अर्जुन वाल्मीकि कमल कुमार कमल, डाक्टर नींद सिंह डॉ टीएस पाल,राखी सिरोही,विपिन राघव,अंकित जैन,तरुण नीरज,मनोजकठेरिया, सतीश अरोरा, जयप्रकाश, योगेंद्र त्यागी,मुकुल रस्तोगी वंदना शिखर गोयल आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






