सहसवान। बारावफात को लेकर कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया‌। आज बुधवार को आगामी त्यौहार बारावफात व गणेश चतुर्थी को लेकर दोनों वर्ग के लोगों को पीस कमेटी में बुलाया गया सभी ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने का संकल्प लिया थाना

प्रभारी ने कहा जुलूस के दौरान कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाए जुलूस को शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाए वहीं उन्होंने कहा बारावफात 16 तारीख को मनाया जाएगा। उस दिन बाजार में ई रिक्शा चालकों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए। जिससे जुलूस के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो वही थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा बारावफात वाले दिन नगर में कोई

भी नई परंपरा नहीं डाली जाए जो जगह पहले से ही चिन्हित की गई है, वहीं गणेश चतुर्थी व बारावफात के जुलूस को उन्हीं रास्तों से निकला जाए वहीं उन्होंने कहा हुरदंग करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा अगर कोई भी किसी भी तरह की अफवाह फैलता हुआ दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दें।
इस दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Cum să curățați scurgerea în baie Nutriționiștii au numit 6 suplimente
slot thailand