
मीटिंग मैं डीआईजी बरेली अजय साहनी,डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी, कमांडेंट PAC आकाश तोमर, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे
बरेली ज़ोन में 12,661 रिक्रूट्स के ट्रेनिंग की तैयारी शुरू
DG प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा और ADG रमित शर्मा ने लिया ज़मीनी तैयारियों का फीडबैक
बरेली जोन में पुलिस ट्रेनिंग को लेकर बड़ी तैयारी शुरू हो चुकी है। 16 मई को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) तिलोत्तमा वर्मा और एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने हाईब्रिड मोड में अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्लान की समीक्षा की। इस बार बरेली जोन के अलग-अलग जिलों में कुल 12,661 नए आरक्षियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें JTC यानी जॉइनिंग ट्रेनिंग सेंटर के तहत 7461 और RTC यानी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर के तहत 5200 रिक्रूट्स शामिल हैं।

बैठक का फोकस था – ये सुनिश्चित करना कि सभी जिलों में रहने, खाने, साफ पानी, शौचालय, स्नानागार, लाइट, पंखा और ट्रेनिंग इक्विपमेंट जैसी जरूरी सुविधाएं समय से ऑनग्राउंड पूरी हों। साथ ही प्रशिक्षकों की भी उचित व्यवस्था की जाए।
ADG रमित शर्मा ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और PAC बटालियन के कमांडेंट्स को निर्देश दिए कि ट्रेनिंग की गुणवत्ता और अनुशासन पर कोई समझौता नहीं हो। हर रिक्रूट को तय मानकों के मुताबिक शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक रूप से तैयार किया जाए।

अब बात करें ट्रेनिंग सेंटरों में रिक्रूट्स की जिलावार तैनाती की
JTC के तहत सबसे ज्यादा रिक्रूट्स बरेली को मिले हैं। बरेली में 1473 रिक्रूट्स ट्रेनिंग लेंगे, जिनमें 1178 पुरुष और 295 महिला रिक्रूट शामिल हैं। बदायूं को 1219 (975 पुरुष, 244 महिला), पीलीभीत को 657 (525 पुरुष, 132 महिला), शाहजहांपुर को 1062 (850 पुरुष, 212 महिला), मुरादाबाद को 514 (411 पुरुष, 103 महिला), रामपुर को 359 (287 पुरुष, 72 महिला), अमरोहा को 286 (229 पुरुष, 57 महिला), सम्भल को 710 (568 पुरुष, 142 महिला) और बिजनौर को 1181 (945 पुरुष, 236 महिला) रिक्रूट्स की जिम्मेदारी दी गई है। इस तरह JTC में कुल 7461 रिक्रूट्स की ट्रेनिंग होगी, जिनमें 5968 पुरुष और 1493 महिला आरक्षी हैं।

वहीं RTC की बात करें तो बरेली में सिर्फ महिला रिक्रूट्स की ट्रेनिंग होगी – कुल 800 महिलाएं। शाहजहांपुर और रामपुर में भी पूरी तरह महिला बैच भेजा गया है, जिनमें क्रमश: 500 और 600 महिला रिक्रूट्स शामिल हैं। बाकी जिलों में पुरुष रिक्रूट्स की ट्रेनिंग होगी। बदायूं को दो यूनिट मिले हैं – सामान्य और महिला बटालियन, दोनों में 500-500 पुरुष रिक्रूट्स। पीलीभीत को 400, मुरादाबाद को 1000, अमरोहा और सम्भल को 200-200 और बिजनौर को 500 पुरुष रिक्रूट्स भेजे जा रहे हैं। इस तरह RTC में कुल 5200 रिक्रूट्स की ट्रेनिंग होगी, जिसमें 3300 पुरुष और 1900 महिला शामिल हैं।

DG तिलोत्तमा वर्मा ने निर्देश दिए कि ट्रेनिंग शुरू होने से पहले हर केंद्र पर व्यवस्थाएं चेक कर ली जाएं। रिक्रूट्स के लिए हर सुविधा ऑन स्पॉट तैयार हो और इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग भी की जाए। शासन को हर स्तर पर रिपोर्ट भेजी जाएगी ताकि कोई लापरवाही न हो।