Oplus_131072

महिला ने युवक के घर पहुंचकर अपना पति बताते 21 मई को किया था हंगामा डायल 112 पुलिस को फोन कर मांगी थी मदद

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के एक गांव का गंभीर मामला सामने आया है जहां शादीशुदा पति को अपना पति बताने वाली दो बच्चों की मां की हत्या कर शव को रात्रि में एक तालाब किनारे जलाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ।लोग दबी जुबान से जमकर चर्चा कर रहे हैं कि महिला को बीते रविवार रात में लगभग दो बजे घर में हत्या करने के बाद शव गांव से बाहर एक तालाब किनारे जला दिया गया और वहां से राख हटाकर सबूत मिटा दिए गए ।
पूरा मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां युवक ने आठ मई को दातागंज क्षेत्र के एक गांव की एक युवती से शादी कर ली इसकी खबर जब उसकी प्रेमिका को पता चली तो वह 21 मई को युवक के घर आ धमकी और उसको अपना पति बताकर हंगामा करने लगी महिला का कहना था कि वह नोएडा में युवक के साथ-साथ रही है उसने युवक को अपना पति मान रखा है ।अब जीना मरना प्रेमी के साथ ही है इसलिए वह अब युवक के साथ रहना चाहती है । लेकिन परिवार वाले महिला को घर से निकालने की बात करते रहे ।महिला ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मदद भी मांगी गांव में डायल 112 पुलिस पहुंची थी ।महिला ने थाने जाकर भी शिकायत की पुलिस भी मामला निपटाने के लिए दो तीन बार गांव गई ‌। लेकिन महिला की समस्या का समाधान नहीं हुआ । युवक की दूसरी पत्नी को जब पूरा मामला पता चला तो वह भी युवक का घर छोड़कर अपने मायके चली गई ।


गांव में चर्चा है कि बीते रविवार रात युवक ने महिला को मौत के घाट उतार दिया और रात के लगभग दो बजे शव गांव के बाहर एक तलाब के किनारे जला दिया । और उसकी राख हटाकर वहां से सबूत भी मिटा दिए ।जिसकी चर्चा ग्रामीण व क्षेत्र के लोग दबी जुबान से जमकर कर रहे हैं ।
22 मई को युवक के पिता ने थाने तहरीर देकर मामला निपटाने के लिए पुलिस की मदद मांगी थी कि उसका बेटा नोएडा में रहकर सिलाई का कार्य करता था जहां वह महिला के संपर्क में आ गया था । और महिला घर आने जाने लगी थी वह एक बार उसकी बेटी की शादी में भी गांव आई थी ।अब बेटा ने दूसरी शादी कर ली है वह घर आकर हंगामा कर रही है ।ग्रामीणों ने भी महिला को अक्सर युवक के साथ गांव आते जाते देखा है ।।

इस संबंध में इंस्पेक्टर वीपी सिंह का कहना है कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में नहीं है जांच कराते हैं हल्का पुलिस को बताया गया है ।उसके बाद जो सच्चाई होगी कार्यवाही की जाएगी ।

Oplus_131072
slot thailand