कादरचौक। प्राथमिक विद्यालय कादरबाड़ी विकास क्षेत्र कादरचौक में शिक्षक दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया।सबसे पहले श्री राधाकृष्णनन के जीवन,चरित्र और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश सहायक अध्यापिका कुमारी प्रज्ञा सिंह ने विस्तार पूर्वक बताया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।मध्यवकाश के बाद गरीब नन्हे बच्चों ने

टीचर्स को पैन बिस्किट नमकीन आदि तरह के तोहफे दिया।जिससे विद्यालय स्टाफ भावुक हो गया।इसके बाद कक्षा 5 की छात्रा को विद्यालय का बाल हेड मास्टर बनाया गया उनके साथ रवि कुमार,जमाल साकिब,रहनुमा, अबू सहमा, नज मोहम्मद,मेहजबीन,अमित कुमार आदि बच्चों को अध्यापक अध्यापिका आदि बनाया गया ।बाल हेड मास्टर हिबा सैफी के नेतृत्व में शिक्षण कार्य के साथ साथ,अन्य कार्य जैसे एमडीएम का संचालन,छात्र

उपस्थित,विद्यालय की साफ सफाई आदि कार्य सुचारू रूप से हुए।बच्चों के द्वारा सभी जिम्मेदार शानदार और मजेदार तरीके से निभाई गई। अंत खेल प्रीतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्य बड़ी धूम धाम से हुए।इस अवसर पर ई.प्रा.मोहम्मद सलीम,सहायक अध्यापक रजा अहमद,शैलेंद्र सिंह सभी लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

slot thailand