राजीव गांधी के देश हित के कार्यों को याद कर कांग्रेसी देंगे श्रद्धांजलि
राजीव गांधी ने दलित उत्पीड़न विरोधी कानून बनाया-अजीत यादव
बदायूँ।20 मई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को जिला कांग्रेस कमेटी बहेड़ी गाँव में महा चौपाल लगाएगी।कांग्रेसी राजीव गांधी के देश हित के कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दलित उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया । वोट डालने की उम्र इक्कीस वर्ष से हटाकर अठ्ठारह वर्ष कर युवाओं को अधिकार दिए। राजीव गांधी भारत में कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे। राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया।यह राजीव गांधी ही थे जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई.राजीव गांधी की पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर पार डिवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स(C-DOT)की स्थापना हुई।
राजीव गांधी का मानना था कि जब तक पंचायती राज व्यवस्था सबल नहीं होगी, तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता. उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायतीराज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार कराया. 21 मई 1991 को हुई हत्या के एक साल बाद राजीव गांधी की सोच को तब साकार किया गया, जब नरसिंहराव सरकार ने 1992 में 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन के जरिए पंचायतीराज व्यवस्था लागू की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारत का एक महान स्वप्नदृष्टा आतंकवाद की भेंट चढ़ गया। राजीव गांधी का बलिदान देशवासी कभी नहीं भूलेंगे।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रांतीय आह्वान पर बदायूँ जनपद के गाँव लोढ़ा बहेड़ी में 21मई को दोपहर 2 बजे महा चौपाल लगाई जाएगी। और देश के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनके कार्यों को याद किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतागण एडवोकेट प्रदीप सिंह , बफाती मियाँ ,बृज भूषण गुर्जर , सुनीता सिंह , सुशीला कोरी , साजिद अली ठेकेदार , अनिल यादव , अनिल उपाध्याय , धर्मेंद्र कश्यप , फहीम अहमद ,हाजी नुसरत अली , आलोक सिंह ,तेजेन्द्र यादव , हुकुम सिंह , अकरम खान , राजीव पटेल , आकाश पाठक , उपासना चौहान , अशरफ गुलशन , सलीम अंसारी , राजकुमार यादव , अहमद अमजदी, अमन खान , सत्यम यादव , राम बाबू यादव , साजिद खान दूल्हे ,मुशाहिद सैफी , अवनेश यादव, अरशद खान , योगेश शर्मा , अली रजा एडवोकेट ,मंजेश यादव ,ममता देवी ,नरेश पाल यादव , आमिर अल्वी ,हरिओम यादव , सहजादे सलीम ,सेवन कमाल ,मोरध्वज लोधी , शिव सिंह शाक्य ,बन्ने खान , नदीम उद्दीन ,रहीस फारूकी, इकरार , जाहिद अली , रिफाकत भाई, सोनपाल ,अफ़सर अली , सुरेंद्र मिश्रा , राजीव शर्मा समेत दर्जनों कांग्रेस जन शामिल रहेंगे ।






