सम्भल । डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान “परवाह” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई एवं मान पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात और प्रभारी यातायात जनपद सम्भल के निर्देशन में सरस्वती बाल विद्या मंदिर सम्भल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य आरक्षी सचिन कुमार और मुख्य आरक्षी विशांत कुमार द्वारा स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है और बताया गया कि हम सड़क

पर अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं क्योंकि आप देश के भविष्य हो अभी आपको बहुत सारे कार्य करने हैं अगर आप यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहेंगे तो ही आप अपनी सुरक्षा कर सकेंगे बच्चों को समझाया गया है कि 18 वर्ष से से कम आयु के बच्चे वाहन ना चलाएं जिनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है वह भी वाहन ना चलाएं सदैव दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहन कर चले ,चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट जरूर लगाए,सड़क पर हमेशा बाई ओर चलें और नींद में वाहन ना चलाएं, नशे की हालत में भी वाहन ना चलाएं ,पैदल यात्री हमेशा फुटपाथ पर चले, चौराहे पर सड़क पार करते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करें और बताया गया है,कि नई उम्र के बच्चे दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन न चलाएं क्योंकि हमारी नई उम्र ऐसी होती है कि हम नए-नए प्रयोग करना चाहते हैं घर से बाइक उठा कर चले आते हैं उसके बाद स्टंट ड्राइविंग करते हैं जिससे हमें हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है हम आज से प्रण ले की 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर और ड्राइविंग लाइसेंस बनने पर ही हम कोई वाहन चलाएंगे और हमेशा यातायात नियमों का पालन करेंगे मुख्य आरक्षी सचिन कुमार द्वारा बताया गया है,कि तेज रफ्तार पास चलते राहगीर को हिला देती है नयी नयी जवानी की दहलीज होश भुला देती है अपनी हिफाजत के लिए होता है हेलमेट यह छोटी सी भूल हमें मौत की नींद सुला देती है और बताया गया कि तेज रफ्तार में अक्सर मौत से सामना हो जाता है एहसास तब होता है जब हादसा हो जाता है इस तरीके से बच्चों को तेज रफ्तार से वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया और स्कूल आते समय और छुट्टी के समय ध्यान रखें की जब भी हम स्कूल के गेट के बाहर सड़क पर जाएं तो सड़क दौड़कर पार नहीं करें हमेशा दाएं बाएं देखे उसके बाद सड़क पार करें और स्कूल के वाहन से उतरने चढ़ते समय चलते वाहन से न उतरे ना ही चढ़े अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का

ध्यान रखेंगे तो सड़क पर सुरक्षित रहेंगे और मुख्य आरक्षी विशांत कुमार द्वारा यातायात चिन्हों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया जिसमें मुख्य रूप से रेड लाइट ग्रीन लाइट और येलो लाइट के बारे में बताया गया और हाईवे पर हम कैसे सड़क संकेतों का अपने जीवन में उपयोग कर सकते हैं और बच्चों को बताया गया है,कि आज से आप अपने घर जाकर अपने माता-पिता रिश्तेदारों और गांव मोहल्ले में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें बताएंगे कि जीवन अनमोल है आप अपनी सड़क पर सुरक्षा तभी कर सकेंगे जब आप यातायात नियमों का पालन करेंगे यातायात नियमों का पालन करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072