UP के हरदोई मे गर्भवती धर्म पत्नि अनीता की फोन पर चल रही आशिकी से तंग पति ने पत्नि को 2 लाख की सुपारी देकर मरवा दिया। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी।पति अरविन्द कुमार ने ही हादसे मे पत्नि की मौत की FIR कराई थी। वैभव के माध्यम से सुपारी के पैसे मिलने के बाद डम्फर चालक कन्हैय्या ने गर्भवती विवाहिता को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। उसका सिर धड से अलग मिला था। अब पति अरविन्द व वैभव अरेस्ट है। डम्फर ड्राइवर कन्हैय्या की तलाश जारी है।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा



