सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज ::भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और नौतनवां पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। डांडा नदी पुल के पास से लाखों रुपये मूल्य की नशीली दवाओं की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी युवक इन दवाओं की तस्करी कर नेपाल ले जाने की फिराक में था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय हुई जब एसएसबी और पुलिस की टीम सीमावर्ती क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। दोपहर के समय एक युवक नेपाल की ओर जाते हुए दिखाई दिया। सुरक्षाबलों द्वारा रोके जाने पर वह भागने लगा, लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते उसे पुल के पास ही पकड़ लिया गया।गिरफ्तार युवक की पहचान श्याम देव (30 वर्ष), पुत्र विधा गुप्ता, निवासी सिरौली, थाना निचलौल, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं,

जिनमें शामिल हैं:BUPRENORPHINE INJECTION – 245 एम्पुलDIAZEPAM INJECTION – 245 एम्पुलPROMETHAZINE HYDROCHLORIDE INJECTION – 245 एम्पुलस्पास्मो कैप्सूल – 5 अददइन दवाओं की बाजार में अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि यह खेप नेपाल में नशीली दवाओं के अवैध बाजार में खपाने की योजना थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पुलिस अब इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

slot thailand